अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई बाइक सवार घायल

हर्रैया - पैकोलिया थाना क्षेत्र के बैरिहवा चौराहे पर मनीराम पुत्र ह्रदयराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम जीतीपुर अपने घर से अपने बहन के घर खम्हरिया जा रहे थे | परसा चौराहे के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिससे मनीराम के चेहरे पर बुरी तरह से चोटें आई है | मोके पर अस्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया और 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस को सूचना दिया एंबुलेंस के डाईवर शिवचंद यादव और टेक्नीशियन मुकेश पांडे मोके पर पहुँच कर मनीराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले गये हैं जहा पर उनका ईलाज चल रहा है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments