विवाद के चलते महिला पर कुल्हाड़ी से हमला

हर्रैया - गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी के अंतर्गत साडी कल्प गाव मे विनोद गौड़ और गाव के विरजू के बीच लंबे समय से चल रहे विबाद के कारण सोमवार के सुबह से ही दोनों के बीच मे विबाद शुरू हो गया | दोनों पछों के बीच गाली ग्लौज शुरू हो गया विवाद बढ़ता ही जा रहा था कि विनोद ने विरजू को मारने की धमकी देते हुए मजदूरी करने चला गया | और उसकी पत्नी कौशल्या उम्र 35 वर्ष खाना लेकर गाव में स्थित दूसरे मकान पर खाना लेकर जा रही थी कि रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे विरजू ने कौशल्या पर हमला कर दिया | कुल्हाड़ी के प्रहार से कौशल्या चीखते चिल्लाते हुए लहू- लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी चीख सुनकर गाव के काफी लोग इकट्ठा हो गये | कौशल्या को घायल देखकर पुलिस को सूचना दिया और  टिनिच पुलिस चौकी प्रभारी जय प्रकाश चौबे तुरंत फोर्स के साथ पहुँचे और घायल को अस्पताल के लिए भिजवाया जहा पर जिला अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को तलास कर रही है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments