हर्रैया - रिहायसी छप्पर मे लगी आग सबकुछ जलकर राख
हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के बरगदवा माफी के राम निहोर के छप्पर के मकान में अचानक आग लग जाने के कारण से घर में रखा सारा समान जलकर पूरी तरह से राख हो गया और छप्पर के मकान के पूरी तरह से जल जाने के कारण से राम निहोर का पूरा परीवार घर से बेघर हो गया है आग को रोकने के लिए गाव के सभी लोग एकजुट होकर बुझाने को प्रयास किया मगर छप्पर का मकान नहीं बचा सके परन्तु आग को फैलने से रोक लिया है इस तरह से किसी भी तरह की जनहानि नही हुई है और फिर भी उनके अलावा किसी और का कोई नुकसान भी नहीं हुआ है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. -,9838003741
Post a Comment
0 Comments