इस माह राशन के साथ 03 किलो चीनी भी , डीएसओ
जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मार्च का वितरण पांच तारीख से प्रारंभ है, जो माह की 18 तारीख तक चलेगा। इसमें अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति कार्ड 20 किग्रा गेंहू व 15 किग्रा चावल के साथ-साथ 03 किग्रा चीनी भी प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त कोटेदारों के यहां उपलब्ध चने की अवशेष मात्रा के अनुसार चना नि:शुल्क प्राप्त होगा। चने का वितरण स्केल अलग-अगल विकासखण्डों में अवशेष चने की मात्रा के अनुरूप पृथक-पृथक निर्धारित है। पात्र ग्रहस्थी योजना के कार्डधारकों को पूर्व की भांति प्रति यूनिट 03 किग्रा गेंहू व 02 किग्रा चावल प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि सभी योजना के कार्डधारकों में वितरित किये जाने वाले गेंहू का मूल्य 02 रूपया प्रति किग्रा तथा चावल का मूल्य 03 रूपया प्रति किग्रा है। चीनी का मूल्य 18 रूपया प्रति किग्रा की दर से देय होगा तथा चना का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा। चीनी व चने का वितरण मात्र अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों में किया जायेगा, पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को चीनी व चना देय नहीं है। पोर्टबिलिटी पर खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्डधारकों को चीनी चना देय नहीं होगी, लाभार्थी अपनी मूल दुकान विक्रेता से ही चीनी चना प्राप्त कर सकेंगे।
डीएसओ श्री मिश्र ने बताया कि समस्त कार्डधारकों को सूचित किया गया है कि वे अपने विक्रेता से सम्पर्क कर मार्च, 2021 में 18 तारीख से पूर्व आवंटित खाद्यान्न प्राप्त कर लें। जिन कार्डधारकों का आधार ऑथेन्टिकेशन नहीं हो पा रहा है, उनमें ओ0टी0पी0 आधारित प्रॉक्सी वितरण की तिथि 18 मार्च को रहेगी
Post a Comment
0 Comments