दुकानदारों ने शहर में किया शांति मार्च


बस्ती। चर्च गेट कंपाउंड से हटाए गए दुकानदारों ने सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ शांति मार्च निकाला। व्यापारियों ने आनंद राजपाल के नेतृत्व में डीएम को संबोधित ज्ञापन सदर तहसीलदार को दिया। दुकानों को पुन: स्थापित किए जाने की मांग की गई है।
जीआईसी ग्राउंड में इकट्ठा हुए व्यापारी हाथ में तख्तियां लेकर शांति मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अंकुर वर्मा, डॉ. दीपेंद्र सिंह, विवेक श्रीवास्तव, कांदू महासभा के माधव गुप्ता, कसौधन महसभा के बृजकिशोर कसौधन ने व्यापारियों को उजाड़े जाने की निंदा करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया।

कहा कि प्रशासन ने पीड़ित व्यापारियों का दर्द सहानुभूतिपूर्वक नहीं सुना तो बात बहुत दूर तक जाएगी। अब यह प्रकरण मुट्ठी भर व्यापारियों का न होकर समूचे व्यापारी समाज का है। कहा कि निर्णायक संघर्ष होगा। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा कि अब कहीं भी स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को उजाड़ने और उनकी रोजी छीनने की कोशिश की तो व्यापारी अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।
इस दौरान सुनील कुमार गुप्ता, राजीव अग्रवाल, परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया, मनोज सिंह, संजय अग्रहरि, धर्मेंद्र चौरसिया, राजेश गुप्ता, आलोक गुप्ता, अरविंद चौधरी, अंबिकेश द्विवेदी, अनिल सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, राजनारायण शुक्ला, तेजनरायन, अशोक कुमार, शुभम गुप्ता, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments