दो बाइक की टक्कर में सात घायल
दो बाइक की टक्कर में सात घायल
हर्रैया/पैकोलिया (बस्ती)। विक्रमजोत-हसीनाबाद मार्ग पर स्थित श्रीपतपुर चौराहे पर सोमवार रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों में पांच की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चेफवा निवासी 23 वर्षीय अतुल वर्मा छावनी थाना क्षेत्र के देवकली रानी निवासी 35 वर्षीय अनिल, खेमकरिया निवासी 25 वर्षीय रवि, परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बनगवां निवासी 20 वर्षीया संजू, पैकोलिया थाना क्षेत्र के भीटीमिश्र निवासी 21 वर्षीय रमेश, परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नागपुर निवासी 15 वर्षीय लवकुश पुत्र राम छत्तर और उनकी 20 साल की बहन कोमल गंभीर रूप से घायल है।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। घायलों में रवि कुमार, अनिल कुमार, संजू, रमेश, अतुल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर चार और दूसरी पर तीन लोग सवार थे।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन
Post a Comment
0 Comments