Basti
हर्रैया - लबदहा मे लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद फेका छत से हालत गंभीर
हर्रैया -- हर्रैया थाना क्षेत्र के लबदहा गाव मे कल बीती रात को चादनी उम्र 16 वर्ष पुत्री राम कृष्ण को लबदहा उसके घर से बीती रात में पंकज राजभर उर्फ गोल्डी उम्र 20 वर्ष पुत्र गुप्तारे निवासी खरथुआ उसे अपने गाव के पास MS आदर्श पब्लिक स्कूल मे ले जाकर उसके दुष्कर्म करने के बाद उसे विद्यालय के छत से विद्यालय के पीछे धकेल दिया जहाँ पर वह निस्चेता अवस्था मे पड़ी थी सुबह करीब 3.30 बजे जानकारी होने पर थाना प्रभारी हर्रैया को सूचना दी गई है सूचना पर पहुँची पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने के साथ उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया ले गये जहाँ पर हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है | पुलिस आरोपी की तलास कर रही हैं |
Post a Comment
0 Comments