रेलवे स्टेशन पर यात्री को छोड़ना और रिसीव करना होगा महंगा, यूपी के सात स्टेशनों के प्लेटफार्म का बढ़ा टिकट
कानपुर सेंट्रल सहित सात स्टेशनों पर परिजनों को प्लेटफार्म तक छोड़ने या रिसीव करना महंगा पड़ेगा। साढ़े ग्यारह महीने बाद रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला तो कर दिया पर यह अब 10 के बजाय 50 रुपए में मिलेगा। यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्थायी रूप से 30 जून तक लागू की जा रही है। पिछले साल 22 मार्च से प्लेटफार्म टिकट बिकना बंद हो गया था। सिर्फ कन्फर्म टिकटधारियों को ही प्रवेश मिलता था। इधर, हर रूट पर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन क्रमवार शुरू कराया जा रहा है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला लिया गया है। सेंट्रल पर कैंट और सिटी साइड जनरल टिकट बिक्री काउंटरों पर प्लेटफार्म टिकट उपलब्ध होगा।
मंडल के इन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री
प्रयागराज जंक्शन, छिंवकी, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़।
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसकी वजह से स्टेशन पर अकारण भीड़ न पहुंचे, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट को अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है। सामान्य स्थितियां होते ही रेट पूर्ववत हो जाएगा।
Post a Comment
0 Comments