नामजद पुलिसकर्मियों का दूसरे जिलों में तबादला

बस्ती। आशिक मिजाज दरोगा दीपक सिंह के प्रकरण में नामजद सभी पुलिसकर्मियों का दूसरे जनपदों में तबादला कर दिया गया है। साथ ही कोतवाली थाने में दर्ज मुकदमे को संतकबीरनगर स्थानांतरित करते हुए सीओ खलीलाबाद को तफ्तीश सौंपी गई है, जबकि पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी एसपी संतकबीरनगर को दी गई है।
एडीजी अखिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो इसलिए आरोपितों का जिले से बाहर तबादला कर दिया गया है। आरोपित राजस्व विभाग के कानूनगो और हल्का लेखपाल के बारे में कमिश्नर स्तर से निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता युवती की तहरीर पर 10 पुलिसकर्मियों समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।इनमें मुख्य आरोपित निलंबित दरोगा दीपक सिंह, उसके भाई दरोगा राजन सिंह, पूर्व कोतवाल (निलंबित) रामपाल यादव, तत्कालीन महिला थाना प्रभारी शीला यादव, दरोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, महिला आरक्षी दीक्षा यादव और नीलम सिंह शामिल हैं। दो-तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज हुआ है।
इंस्पेक्टर शीला यादव को श्रावस्ती, एसआई राजन सिंह का बलरामपुर, एसआई अभिषेक सिंह का महराजगंज, मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार, संजय कुमार तथा महिला आरक्षी का सिद्धार्थनगर, महिला आरक्षी नीलम का गोंडा, पवन कुशवाहा और आलोक कुमार का तबादला कुशीनगर के लिए किया गया है। उधर, गौर थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे पंकज कुमार और छावनी के थानाध्यक्ष सर्वेश राय को भी रिलीव कर दिया गया है। इन दोनों का प्रशासनिक आधार पर पहले ही तबादला किया जा चुका था। युवती की तहरीर पर 10 नामजद और दो-तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही हल्का लेखपाल तथा कानूनगो को भी आरोपित बनाया गया है। आरोपितों पर मारपीट, हथियार से हमला करने, झूठा आपराधिक आरोप लगाने, गलत तरीके से प्रतिबंधित करने, अपमानित करने, धमकी देने, स्त्री लज्जा भंग करने, यौन उत्पीड़न करने, महिला की छिपकर फोटो खींचने, अश्लील इशारा करने, बिना अनुमति घर में घुसकर चोट पहुंचाने, षड्यंत्र रचने या उसमें शामिल होने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोप है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments