सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग के लोग ही लड़े चुनाव-दीन दयाल तिवारी


बस्ती । मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरूवार को पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिये आरक्षित सूची में मनगढन्त त्रुटियों के सुधार एवं सामान्य सीट पर अन्य आरक्षण की भांति केवल सामान्य वर्ग के लोगों को चुनाव में प्रत्याशी बनाये जाने की मांग किया।

मुख्यमंत्री को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संकट काल के बाद हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षित सूची में बस्ती जनपद के साथ ही प्रदेश के अनेक जनपदों में घोर अनियमिततायें सामने आ रही हैं। इसका प्रभावी निस्तारण बिना पक्षपात के नियमानुसार कराने के साथ ही दोषियों को दण्डित कराया जाय जो चुनाव की शुचिता, पवित्रता को प्रभावित करने का षड़यंत्र कर रहे हैं।
मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जन जाति के घोषित सीटों पर सामान्य वर्ग के लोग चुनाव नहीं लड़ सकते किन्तु सामान्य वर्ग के सीट पर पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जन जाति के लोग उम्मीदवार बन जाते हैं। यह स्थितियां समान अवसर और संविधान की मंशा के विपरीत है। तत्काल प्रभाव से ऐसा शासनादेश निर्गत किया जाय कि सामान्य वर्ग के सीट पर पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जन जाति के लोग उम्मीदवार न बन सके और सामान्य वर्ग को दिये गये 10 प्रतिशत आरक्षण की भी स्थिति स्पष्ट हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमेश पाण्डेय मुन्ना, प्रमोद पाण्डेय, राहुल तिवारी, हरिओम तिवारी, प्रवेश शुक्ल, नरोत्तम तिवारी, हरि प्रसाद पाण्डेय, गुड्डू चौबे, यश सिंह, चन्दन सिंह, देवी दयाल पाण्डेय, दीपक मिश्रा आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments