ट्रक के ठोकर लगने से कार डिवाइडर पर चढ़ी सभी लोग सुरक्षित
हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के महराजगंज के पास एक ट्रक के ठोकर लगने से एक कार BR-0Z- 4955 गाड़ी ट्रक के ठोकर लगने से डिवाइडर पर चढ़ गयी कार तो छतिग्रत हो गई है और उसमे बैठे तीन लोग दिनेश पत्नी तेजी रानी व ड्राइवर सिन्टू सभी गाजियाबाद से आ रहे थे और अपने घर जिला पोर्णिमा, थाना बनमाखी छेत्र बिहार जा रहे थे | महराजगंज के पास पहुँचते ही ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे गाड़ी डीवाईडर पर चड गयी जिससे कार छतिग्रस्त हो गई और उसमे बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गये मौके पर पहुँची पुलिस ने अस्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर गाड़ी को किनारे किया गया है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments