Basti
हर्रैया - बस्ती जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया नव निर्मित महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण |
हर्रैया - हर्रैया मे नव निर्मित 100 शैया बेड युक्त महिला अस्पताल का बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हैमराज मीणा ने पूरे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा अस्पताल में हो रहे कार्यों को ध्यान पूर्वक देखा है और साथ ही हो रहे कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक जल्द ही पूरा करने के लिए ठेकेदार को आवस्यक दिशा निर्देश दिए है | निरिक्षण के दोरान साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया नन्द किशोर कलाल सहित अन्य बहुत से अधिकारी व कर्मचारी भी मोजूद रहे है |
Post a Comment
0 Comments