बगैर मानचित्र बन रहे सात आवासीय व व्यावसायिक भवन सील

बस्ती - कटरा निवासी अपूर्व शुक्ला समेत सात भवनों को बस्ती विकास प्राधिकरण ने सील किया है। इन पर अवैध तरीके से बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण करने का आरोप है। बीडीए सचिव नंदकिशोर कलाल के नेतृत्व में बुधवार को बीडीए की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई शुरू की तो सबसे पहले अपूर्व शुक्ल निवासी उत्तरी आवास विकास कालोनी निकट साईं मंदिर आनंद नगर कटरा का परिसर सील किया। इन पर बीडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए आवासीय व व्यवसायिक निर्माण करने का आरोप लगाया है।इन आरोपों का खंडन करते हुए अपूर्व शुक्ल ने बीडीए का विरोध किया है। एक सप्ताह पूर्व से ही वह बीडीए पर नियम विरूद्ध मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य 100 वर्गफुट से कम के क्षेत्र में किया जा रहा है, ऐसे में मानचित्र स्वीकृत करनो की आवश्यकता ही नहीं है। कहा कि मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे। उन्होंने बीडीए के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। एक पखवारा पूर्व भी बीडीए ने उनके भवन को सील करने का प्रयास किया था।

बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बरगदवा बांसी रोड निवासी शैलेन्द्र श्रीवास्तव का व्यवसायिक निर्माण, मरवटिया पठान टोला निवासी राजकुमार यादव का आवासीय निर्माण, मेहदावल रोड पुरानी बस्ती निवासी बासुदेव ठेकेदार का व्यवसायिक निर्माण, सोनूपार निवासी जयप्रकाश का व्यवसायिक निर्माण, धरमूपुर कृष्णा भगौती में मदन सिंह का व्यवसायिक निर्माण तथा कृष्णा भगौती में विद्या पांडेय के विद्यालय व व्यवसायिक निर्माण कार्य को सील कर दिया गया। सीलिंग की कार्रवाई में बीडीए के अधिशासी अभियंता पंकज पांडेय, जेई आरसी शुक्ला, पुलिस बल व प्राधिकरण के कर्मचारी शामिल रहे।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments