दरोगा ने खुद को मारी गोली, मौत, विधानसभा लखनऊ



                  

लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के गेट के सामने एक सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गेट नंबर 7 के ठीक सामने खुद को गोली मारी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  दरोगा का नाम निर्मल चौबे बताया जा रहा है। वह 87-88 बैच का सब इंस्पेक्टर था। मिली जानकारी के मुताबिक एसआई चौबे बंथरा थाने में तैनात था। विधानसभा सत्र के दौरान उसकी ड्यूटी लगी हुई थी। इसलिए वह वहां गेट पर तैनात था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाला सब इंस्पेक्टर डिप्रेशन का शिकार था। शायद इसी वजह से उसने डियूटी पर रहते हुए इस तरह का खौफनाक कदम उठाया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जब एसआई चौबे ने खुद को गोली मारी तो वहां हड़कंप मच गया। विधानसभा की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए।  
जब एसआई चौबे ने खुद को गोली मारी तो वहां हड़कंप मच गया। विधानसभा की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए। सभी लोग उस तरफ भागे जहां से गोली चलने की आवाज़ आई थी। जब सब लोग मौके पर पहुंचे तो गेट नंबर 7 के सामने बनी पार्किंग में एसआई निर्मल चौबे जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। मौका-ए-वारदात पर ही उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी थी। फौरन एसआई निर्मल चौबे को दरोगा को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments