फिर चली पैसेन्जर ट्रेन, यात्री हुए खुश

बभनान - कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेन का संचालन मंगलवार को फिर शुरू हुआ। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
दरअसल, कस्बे से गोंडा, अयोध्या और बस्ती आवागमन का मुख्य साधन रेल ही है। 22 मार्च 2020 को इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। मंगलवार को यह गाड़ी गोरखपुर से सीतापुर के लिए रवाना हुई। सुबह 8.58 बजे यह ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट रुकने के बाद नौ बजे रवाना हुई। हालांकि इसके स्टेशन पहुंचने का निर्धारित समय 8.32 बजे और रवाना होने का समय 8.34 बजे है।
स्थानीय निवासी आशीष कुमार, गुड्डू वर्मा, नरेंद्र कुमार, राजेश कमलापुरी, शुभम जायसवाल, रवि कसौधन, संजय गुप्ता, रिंकू पांडेय, राजेश मिश्रा आदि ने बताया कि इसके संचालन से आना-जाना सुगम हो जाएगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।मुख्य वाणिज्य अधीक्षक रामसेवक ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनें दोबारा चलने लगी हैं। पहले दिन सिर्फ पांच लोगों ने ही टिकट खरीदे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments