पंचायत चुनावों से पहले योगी सरकार का फैसला, 18 IAS अफसरों का तबादला(सौम्या अग्रवाल) बस्ती के नये जिलाधिकारी , आशुतोष निरंजन को देवरिया

पंचायत चुनावों से पहले योगी सरकार का फैसला, 18 IAS अफसरों का तबादला

यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. छह जिलों के डीएम और चार मंडलों के कमिश्नर बदले गए हैं (सौम्या अग्रवाल) को बस्ती का जिलाधिकारी , आशुतोष निरंजन को देवरिया का डीएम नियुक्त किया गया 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो-PTI)

  • यूपी में 18 IAS अफसरों का तबादला
  • छह जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं
  • चार मंडलों में कमिश्नर के तबादले हुए

उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इन चुनावों के लिए यूपी में मंगलावर को आरक्षण की सूची जिले स्तर पर जारी की गई. हालांकि इसकी फाइनल सूची 15 मार्च को जारी होगी जिसके बाद राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी 

उत्तर प्रदेश में पंचायतों को लेकर राजनीतिक दलों में भी सक्रियता देखी जा रही है क्योंकि राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसीलिए पंचायत चुनावों को विधानसभा चुनावों के लिए एक तरह से सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच, पंचायत चुनावों की हलचल के दौरान राज्य सरकार ने मंगलवार को 18 अफसरों के तबादले कर दिए

किसे,कहां मिली जिम्मेदारी

यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. छह जिलों के डीएम और चार मंडलों के कमिश्नर बदले गए हैं. आर रमेश कुमार कमिश्नर बरेली बने हैं.

जारी आदेश के अनुसार आनंजय कुमार सिंह को मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं सुरेंद्र सिंह मेरठ के कमिश्नर बने हैं. संजय गोयल को प्रयागराज मंडल की कमान सौंपी गई है. वहीं दीपा रंजन को बदायूं का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. रविंद्र मंदार रामपुर के डीएम बनाए गए हैं

सौम्या अग्रवाल को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. आशुतोष निरंजन को देवरिया का डीएम नियुक्त किया गया है जबकि जितेंद्र कुमार सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है

Post a Comment

0 Comments