सरिया चोरी के मामले में उन्नाव के गिरोह पर गैंगस्टर

बस्ती - पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स चौकी क्षेत्र में हुई सरिया चोरी के मामले में नामजद उन्नाव जिले के पांच आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के कोडाडी निवासी सुनील, वीरेंद्र, माखी थाने के बीरछी निवासी यासीन, अचलगंज थाने के बिछिया निवासी अमर उर्फ नीरज और लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के गढ़ी चुनौटी निवासी इंद्र प्रताप सिंह को गैंगस्टर अधिनियम में पाबंद किया गया है।
आरोप है कि गोरखपुर सामान पहुंचाकर लौटे इस गिरोह के सदस्यों ने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मुंडेरवा-बस्ती मार्ग पर पिपराराम किशुन क्षेत्र में स्थित भवन निर्माण की दुकान से 15 दिसंबर की रात 101.40 क्विंटल सरिया की चोरी कर ली थी।
अगली सुबह दुकान मालिक श्रीचंद्र ने पुरानी बस्ती थाने में तहरीर दी।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार को गोंडा पुलिस की ओर से अंतरजनपदीय सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश करने की जानकारी मिली। उस दौरान लखनऊ से इन बदमाशों के पास से सरिया को बरामद कर लिया गया था। सीओ आलोक प्रसाद ने बताया कि इस गिरोह के कई अन्य कारनामे सामने आए थे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments