सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ की मौत

हर्रैया, बस्ती :- हर्रैया थाना क्षेत्र के बरहटा गांव के पास बुधवार की देररात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के दावरपारा गांव निवासी 48 वर्षीय राधेश्याम तिवारी पुत्र संगम देररात विशेषरगंज बाजार से साइकिल से घर आ रहे थे। जैसे ही वह बरहटा गांव के पास पहुंचे, पीछे से एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में वह घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें सीएचसी हर्रैया पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक खेतीबारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

            हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments