बस्ती,सोमवार को मन्नत फाउन्डेशन के संस्थापक डा. हेमन्त पांण्डेय ने जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण
बस्ती, सोमवार को मन्नत फाउन्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. हेमन्त पांण्डेय के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया गया । रेलवे स्टेशन रोड पर झुग्गी झोपड़ी, कटरा हाईवे के किनारे खुले आसमान के नीचे रहने वालों जरूरतमंदों में कम्बल दिया गया।
डा. हेमन्त पांण्डेय ने कहा कि कडाके की ठंड में जन जीवन के साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सर्वाधिक परेशान है। अच्छा हो कि समाज के समर्थ लोग जरूरतमंदों की सेवा के लिये आगे आयें जिससे कोई व्यक्ति ठंड का शिकार न होने पाये।
जरूरतमंदों में कंबल वितरण के दौरान अपूर्व शुक्ला, कुनाल पाण्डेय, सोनू पाठक, रितिक कुमार, आनंद गौतम, पाण्डेय आदि ने योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments