हर्रैया -- गड़हा गौतम ओवर व्रिज पर सड़क दुर्घटना में केनरा बैंक के फील्ड अफसर की मौत |
हर्रैया _ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के NH-28 हाईवे पर हुई मार्ग दुर्घटना में बैंक फील्ड अफसर की दर्दनाक मौत हो गई है |
गड़हा गौतम ओवर ब्रिज पर हुई 24 वर्षीय मनीष प्रसाद की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है | युवक अपने पलसर मोटरसाइकिल से जाते समय रास्ते में हुई मार्ग दुर्घटना | अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर वाहन के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई | मृतक छावनी थाना क्षेत्र के नगरा बदली गांव का निवासी है | मृतक देवरिया जिले के लार स्थित केनरा बैंक में फील्ड अफसर के पद पर कार्यरत था | सूचना पर पहुंचे कप्तानगंज थाना प्रभारी थानाध्यक्ष ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है | यह हादसा बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गड़हा ओवर ब्रिज पर हुआ है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments