हर्रैया - हर्रैया तहसील परिसर मे ब्लड बैंक विभाग द्वारा रक्त दान शिविर का किया गया आयोजन |
हर्रैया तहसील परिसर मे ब्लड बैंक विभाग महर्षि श्वशासी राजयचिकित्सा महाविद्यालय बस्ती द्वारा तहसील परिसर हर्रैया मे स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे तहसील परिसर कर्मचारियों, अधिवकतावो सहित समाजसेवियो द्वारा बड़चड कर हिस्सा लिया गया है| इस मौके पर तहसीलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे है | वही तहसीलदार ने कहा कि सभी को स्वेच्छा से रक्त दान करने का अधिकार है और करना भी चाहिए जिससे कि बहुत से जान बचाया जा सकता है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments