हर्रैया - गोटवा ओवर ब्रिज के पास बने ब्रेकर के कारण ट्रक व डी सी एम आपस मे फिर भिड़े |

हर्रैया - गोटवा ओवर ब्रिज के पास बने ब्रेकर के कारण से आज एक बार फिर से एक ट्रक और एक डी सी एम आपस मे भिंड गए है | जिसके कारण से ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटे आई है  जिन्हें अस्थानीय लोगों के द्वारा उपचार हेतु अस्पताल के लिए भेज दिया गया है जहाँ पर इलाज हो रहा है |मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा वहन को हटा कर रास्ता खाली कराया गया है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments