मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे 72 जोड़े एक दूजे के हुए

बस्ती : महसो - समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को मंडी समिति परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां 72 जोड़े एक-दूजे के हुए। उपस्थित अतिथियों ने वर-वधू को उपहार व आशीर्वाद दिया।सांसद हरीश द्विवेदी, सदर विधायक दयाराम चौधरी साऊंघाट ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संत प्रकाश त्रिपाठी ने उपहार स्वरूप पायल, बिछुआ सहित वस्त्र आदि भेंटकर सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। अध्यक्षता एडीओ समाज कल्याण प्रशांत खरे व खंड विकास अधिकारी साऊंघाट राम दुलार ने किया। कार्यक्रम में सदर ब्लाक में 38, साऊंघाट में 34 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। इसके अलावा तीन अल्पसंख्यकों की भी शादी कराई गई। वर-वधू को 51 हजार रुपये उपहार स्वरूप दिए गए। वधू के खाते में 35 हजार रुपये की रकम भेजी गई। 10 हजार रुपये के अन्य उपहार के साथ 51 छोटे-बड़े बर्तन दिए गए। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस योजना का लाभ जिले के हजारों लोगों को मिल चुका है। गरीब कन्याओं की शादी सम्मानजनक हो, इसलिए यह योजना सरकार चला रही है। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उन गरीबों के लिए वरदान है जिन्हें अपने बच्चों के विवाह का खर्च वहन करने में ब्याज पर पैसे लेने पड़ते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जिले में काफी लोग लाभान्वित हो चुके हैं। ऐसे आयोजनों को बढ़ाने की जरूरत है।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी रामचंद्र यादव, राकेश पांडेय, फिरोज खान, एडीओ आइएसबी भुवाल सिंह, सुनील आर्य, बादशाह पांडेय, राजकुमार जायसवाल, राजन चौधरी, जिलाजीत, अंबुज श्रीवास्तव, अवधेश मौजूद रहे।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

        हर्रैया से

Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments