कोरोना : मुम्बई से आए 60 लोगों की हुई जांच, सभी निगेटिव


मुम्बई से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से जांच की जा रही है। मंगलवार को दोपहर दो बजे तक 60 यात्रियों की जांच की जा चुकी थी। इसमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। मुम्बई सहित अन्य प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम ने प्रशिक्षण पर जाने वाले पुलिस कर्मियों की पुलिस लाइन में जांच की।

आईडीएसपी के नोडल ऑफिसर डॉ.सीएल कन्नौजिया ने बताया कि मुम्बई से नियमित रूप से तीन ट्रेन प्रतिदिन आ रही है। इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेनें अलग हैं। रेलवे स्टेशन पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर मुम्बई से आने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच की जा रही है। अगर किसी में लक्षण पाए जा रहे हैं तो उसकी आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है। यात्रियों से कहा जा रहा है कि वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अगर किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए जाने वाले पुलिस कर्मियों की रिजर्व पुलिस लाइन में एंटीजन जांच की गई। इसके अलावा स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर टीम भेजकर कोविड की जांच कराई गई।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments