बैंकों की हड़ताल से सूख गए एटीएम, उपभोक्ता परेशान


बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन एवं आल इंडिया नेशनलाइज बैंक आफिसर्स फेडरेशन के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। देश व्यापी हड़ताल के तहत बैंक शाखाओं में ताला लगाकर बैंक अधिकारी व कर्मचारी पीएनबी के रीजनल आफिस पर जुटे, जहां पर विरोध सभा की। उसके बाद जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन की हड़ताल के चलते करीब 160 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा। जिले के आधे से अधिक 73 एटीएम ड्राई रहे। नकदी पाने के लिए लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। हड़ताल में प्राइवेट बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थिन राष्ट्रीयकृत बैंकों शाखाओं के साथ-साथ ग्रामीण बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हड़ताल में भागीदारी करने के लिए जिला मुख्यालय पर जुटे। बीएसएनएल भवन में स्थित पीएनबी के रीजन आफिस पर जुटे बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने निजीकरण को अपने अस्तित्व को समाप्त करने वाला कदम बताया और कहा कि यह समय आर या पार का है। पीएनबी रीजन आफिस से बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने बाइक जुलूस निकाला। यह बाइक जुलूस अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, रोडवेज, मालवीय रोड होते हुए बड़ेवन एसबीआई के रीजन आफिस तक गया। जहां पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाए। रास्ते में पड़ने वाले सभी निजी बैंकों को भी बंद करा दिया। क्षेत्रीय कार्यालय बड़ौदा यूपी बैंक के सामने भी जमकर नारेबाजी की।

यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन के सचिव जेडयू खान, पीएनबी से मंडल सचिव एआईपीएनबी पंकज पांडेय, प्रवीन कुमार, गुंजन गुप्ता, रंजन श्रीवास्तव, दीपक कुमार, प्रदीप यादव, राघवेन्द्र गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव, सोहेल आलम, केनरा बैंक के क्षेत्रीय सचिव शक्ति सौरभ त्रिपाठी, प्रदीप श्रीवास्तव, सुधाकर दूबे, सुधांशु सिंह, विकास सोनी, महबूब आलम, अमित पाल, बड़ौदा यूपी बैंक के दिलावर सिंह, मनीष पंत, शिव द्विवेदी, संदीप तिवारी, सुमित राघव, मनीष पांडेय, आरपी सिंह, यूनियन बैंक करुणा चौधरी, रहमान अली, विवेक राना, संदीप कुमार, एसबीआई से हमीदुल्लाह खान, बैंक ऑफ बड़ौदा से गुलजार अहमद, राममूर्ति कश्यप, अरविन्द चौधरी, बृजेश शुक्ला, इमरान अहमद, अमित कुमार, अर्जुन त्रिपाठी, अविनाश गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, गौरव सिंह, विजय कुमार, सर्वेश सक्सेना आदि ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
कार्डधारक को नहीं मिला एटीएम का साथ, 73 रहे ड्राई

जिले में स्थित कुल 127 एटीएम में से 73 ड्राई रहे। जो चले वह भी पूरे दिन कार्डधारकों का साथ नहीं दे पाए। बैंकों की हड़ताल के चलते खाताधारकों को उम्मीद थी कि वह एटीएम से अपना काम चला लेंगे। लेकिन हड़ताल के दूसरे दिन एटीएम ड्राई होने के चलते उन्हें भी नकदी की व्यवस्था अन्य स्रोत से करना पड़ा। रोडवेज स्थित एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, गांधीनगर, कंपनी बाग, फौव्वारा तिराह, कचहरी स्थित न्याय मार्ग, मालवीय रोड स्थित आधा दर्जन एटीएम ड्राई रहे। कार्डधारक एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक का चक्कर लगाते रहे।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments