दारोगा अश्लीलता प्रकरण : सीएम की सख्ती के बाद दारोगा, पूर्व कोतवाल और महिला थानाध्यक्ष समेत 10 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा

बस्ती - पोखरभिटवा कांड के आरोपी दरोगा दीपक सिंह और जांच के दायरे में आए पुलिस व प्रशासन के कर्मचारियों पर शासन की सख्ती के बाद शिकंजा और कस गया है। एसपी हेमराज मीणा को हटाने के बाद तत्कालीन सीओ सिटी गिरिश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान समय में उनका बस्ती जिले से कानपुर स्थानांतरण हो गया था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शिकायतकर्ता युवती की तहरीर पर पूर्व मुख्य आरोपी दरोगा दीपक सिंह, उसके भाई दरोगा राजन सिंह, पूर्व कोतवाल रामपाल यादव, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव, दरोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, महिला आरक्षी दीक्षा यादव, नीलम सिंह व दो-तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमे की जांच सीओ सिटी आलोक प्रसाद को सौंपी गई है। कुशीनगर में एयरपोर्ट से संबंद्ध दरोगा दीपक सिंह और कोतवाल रामपाल यादव को निलंबित किया जा चुका है। मुकदमे की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। वहीं एडीजी के निर्देश पर प्रकरण की जांच आईजी रेंज स्तर से रविवार को भी जारी रही |शिकायतकर्ता युवती परिजनों के साथ रविवार को भी आईजी कार्यालय पहुंची थी। आशिकमिजाज दरोगा दीपक सिंह पर अपने पद और पॉवर के दुरुपयोग की गूंज शासन व राज्य महिला आयोग तक पहुंचने के बाद प्रमुख सचिव गृह स्तर से एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार की अगुवाई में गठित स्पेशल जांच टीम शनिवार को जांच करने पोखरभिटवा पहुंची थी। करीब सात घंटे तक टीम ने शिकायतकर्ता युवती के साथ उनके परिजनों व गांव के लोगों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया था। कुछ घंटों के भीतर शासन स्तर से एसपी हेमराज मीणा को हटाने का फरमान जारी कर दिया गया था। एडीजी अखिल कुमार स्तर से आरोपी दरोगा दीपक सिंह और कोतवाल रामपाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।  

युवती ने लगाए थे सनसनीखेज आरोप - लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च 2020 को शुरू हुए पोखरभिटवा प्रकरण में एक साल बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह पूरा वाकया अक्तूबर 2020 से सुर्खियों में आया था। दरोगा से परेशान होकर युवती ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। जांच भी हुई और दरोगा को लाइन हाजिर कर कार्रवाई का कोरम पूरा कर दिया गया था। अब इस प्रकरण में कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सीओ स्तर से आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। 

पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही कार्रवाई - बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कुशीनगर एयरपोर्ट से संबंद्ध एसआई दीपक सिंह व सिद्धार्थनगर में कार्यरत एसआई राजन सिंह को बस्ती ले आया गया है। एक दरोगा के चलते प्रदेश में बस्ती जिले की पुलिस की किरकिरी पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही। हर कोई पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई को अपने-अपने नजरिए से देख रहा है। अभी इस मामले में और भी कुछ लोग दायरे में आ सकते हैं।

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा

           हर्रैया से

Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments