कट्टा कारतूस के साथ 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
भानपुर - पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में अपराधियों के द्वारा रचित अपराध को रोकने के क्रम में आज दिनांक :28/03/2021 को समय लगभग 10.30 बजे भानपुर के उकडा मोड से मुखवीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह मय टीम सहित अभियुक्त शिवपूजन वर्मा पुत्र बेचन वर्मा निवासी रुस्तमपुर थाना सोनहा जिला बस्ती निवासी को उकडा मोड़ से एक अदद 315 बोर कट्टा और एक अदद कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है | अभियुक्त के उपर थाना सोनहा जिला बस्ती में मुकदमा अपराध संख्या - 65/2021 की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ उसे माननीय न्यायालय में भेजा गया है |
अपराधी के उपर सोनहा थाने पर पहले से कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसका आपराधिक इतिहास निम्नवत है -
1- मु. अ. स. - 936/16 धारा 380/411 थाना कोतवाली जिला - बस्ती
2- मु. अ. स. - 610/16 धारा 380/411 थाना कोतवाली जिला - बस्ती
3- मु. अ. स. - 94/20 धारा 380/411 थाना सोनहा जिला - बस्ती
4- मु. अ. स. -199/20 धारा 380/411 थाना सोनहा जिला - बस्ती
5- मु. अ. स. -281/20 धारा 31 गैंग्गेस्टर एक्ट
थाना - सोनहा, जिला - बस्ती
6- मु. अ. स. -65/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना - सोनहा, जिला - बस्ती
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments