छत की कुंडे से लटका मिला विवाहिता का शव 16-29-33

बभनान (बस्ती)। गौर थानाक्षेत्र के नरथरी गांव में विवाहिता का शव छत की कुंडी से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक वह आठ माह से गर्भवती भी थी।
शुक्रवार की सुबह नरथरी गांव के विनोद की 25 वर्षीय पत्नी अंजू का शव कमरे में बेड के ऊपर कुर्सी के सहारे छत के पंखे से दुपट्टे में लटकता देख घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसकी सूचना जब आसपास के लोगों को हुई तो किसी ने पुलिस व मृतका के मायके को सूचना दे दी। सूचना के बाद मृतका के पिता राधेश्याम व मां गीता देवी सहित भाई विकास मौके पर पहुंच गए। पिता ने बताया कि अंजू से चार दिन पहले उसकी मां से बातचीत हुई थी। तब उसने कोई शिकायत नहीं की थी। अंजू की बुआ ने बताया कि वह आठ माह से गर्भवती थी। उसकी चार वर्षीय बेटी नैना भी है। पति विनोद व देवर उमेश, ससुर त्रिलोकी दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। घर पर ननद व सास रहती हैं।

प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। तहरीर नहीं मिली है।

रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments