17 अस्पतालों में सीनियर सिटीजन को लगी कोविड की वैक्सीन |
जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व सीनियर सिटीजन पहुंचे। जिला महिला अस्पताल में टीबी अस्पताल के स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। मेडिकल कॉलेज में भी सूची के अनुसार दूसरे डोज वाले लाभार्थियों को टीका लगा। जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी व पीएचसी पर टीका लगाया गया। 14 जगहों पर स्वास्थ्य टीम तैनात रही। जांच, फीडिंग के बाद टीका लगा और 30 मिनट का आब्जर्वेशन रूम में रहने के बाद लाभार्थियों को जाने दिया गया। सीएमओ ने बताया कि सभी 17 केंद्रों से किसी प्रकार के साइड इफेक्ट की सूचना नहीं मिली। सभी जगहों पर निर्धारित व्यवस्था के अनुसार टीका लगाया। टीकाकरण के दौरान सीएमओ के साथ एसीएमओ, नगरीय नोडल अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे। टीकाकरण सत्र समाप्त होने के बाद 17 जगहों से मिली सूचना को सीएमओ कार्यालय में नोडल अधिकारियों ने कोविड पोर्टल पर फीड कराया |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741