10 घंटे बाधित रहा रेलवे समपार फाटक पर आवागमन

टिनिच। पूर्वोत्तर रेलवे के टिनिच स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक पर रविवार को करीब दस घंटे तक आवागमन बाधित रहा। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस दौरान ट्रेनों को यहां कासन पर संचालित किया गया। स्टेशन के पूर्वी समपार फाटक संख्या 207 सी का डाउन ट्रैक बदलने का काम सुबह दस बजे से शुरू हुआ। देर शाम तक ट्रैक बदलने के लिए मजदूर और इंजीनियरिंग विभाग के लोग डटे रहे। राहगीरों को दिन भर मशक्कत करनी पड़ी। इस रास्ते से हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है।
जानकारी के अभाव में लोग फाटक पर पहुंचे, लेकिन जब वह बंद मिला तो करीब तीन किमी घूमकर पश्चिमी समपार फाटक से होकर लोगों को जाना पड़ा।स्टेशन मास्टर सिराजुलहक ने कहा कि पटरी पर काम हो रहा था। इस वजह से समपार फाटक को बंद कर दिया गया था। अब सब कुछ सामान्य हो गया है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments