हर्रैया - परसरामपुर पुलिस व SOG टीम ने कट्टा व कारतूस के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ़्तार |

हर्रैया - परसरामपुर पुलिस व SOG टीम ने मुखवीर की सूचना मिलते ही co शेषमणि उपाध्याय के निर्देश पर तत्काल मौके पर पहुँच कर नारायनपुर के पास से गिरफ़्तार किया है | ये दोनों अभियुक्त कुछ दिन पूर्व किसी पुरानी रंजिस को लेकर उसे मारने के लिए स्कार्पियो से जा रहे थे कि उन्हें रास्ते में ही गिरफ़्तार करके थाने पर लाया गया है तलासी के दोरान दोनों के पास से एक- एक कट्टा व कारतूस भी बरामद किया है | जहा पर दोनों से अंजाम देने के बारे में पूछताछ की जा रही है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments