हर्रैया - NH-28 पर खैरी ओझा के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बच्चे की दर्दनाक मौत |
हर्रैया- NH-28 पर खैरी ओझा गाव के पास सड़क के किनारे डेढ़ वर्षीय बच्चा कार्तिक कुमार पुत्र फूल कुमार सड़क के किनारे बच्चों के साथ खेल रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से बुरी तरह से घायल हो गया तो मौके से पहुँचे लोगो ने व हर्रैया पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया लाये जहाँ पर बच्चे की मौत हो गई पुलिस ने लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पर परिजनों का री- रोकर बुरा हाल है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments