हर्रैया - दुबौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों के साथ आगामी पंचायत चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक |
हर्रैया - दुबौलिया थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने पर चौकीदारों के साथ आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई है | बैठक में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्यासियों तथा उनके समर्थको पर नजर रखा जाना चाहिए जिससे वे सराब कपड़ा व पैसा बाटने वालो तथा दगंल बाजी हुड़दंग बलबा आदि करने व करवाने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए | ऐसे लोगों की जानकारी होते ही तत्काल उपलब्ध नम्बरो पर इसकी सूचना सम्बंधित लोगों को दे जिससे अपराध को रोका जा सकता है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. --9838003741
Post a Comment
0 Comments