थाना परसरामपुर पुलिस SOG व स्वाट की संयुक्त टीमो द्वारा अन्तर्जनपदीय अपराधी ,हिस्ट्रीशीटर को एक किलो सौ ग्राम अवैध चरस अनुमानीत कीमत करीब 25 लाख रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया।


पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के  पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणी उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्र मय टीम व प्रभारी SOG निरीक्षक मृत्युंजय पाठक तथा स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव की संयुक्त कार्यवाही में नगर बहेरा मोड़ के पास से अभियुक्त नीरज पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय चन्द्रमणि पाण्डेय निवासी पूरे पैकोलिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस विभिन्न बैंको के 20 अदद A.T.M. कार्ड एक अदद सिम वोडाफोन, 8600/-(आठ हजार छः सौ रुपये) रुपये नगद,एक मोटर साइकिल स्प्लैन्डर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बंध में  थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं070/21 धारा 8/22 NDPS Act व 420,406 IPC पंजीकृत किया  गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त 
1. नीरज पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय चन्द्रमणि पाण्डेय निवासी पूरे पैकोलिया थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।

बरामदगी 
1. एक किलो 100 ग्राम अवैध चरस (अनुमानीत कीमत करीब 25 लाख रु0 )
2. 20 अदद A.TM  विभिन्न बैको के
3. एक अदद सिम वोडाफोन
4. 8600/-(आठ हजार छः सौ रुपये) रुपये नगद
5. एक मोटर साइकिल स्प्लैन्डर

 विवरण
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया की हमारे उपर दर्जनो आपराधिक मुकदमे है, काफी पैसे खर्च होता है इसलिये मै नेपाल के एक व्यक्ति के सम्पर्क मे हुँ,वही नेपाल मे मुझको एक व्यक्ति थोक में चरस उपलब्ध करा देता है,जिसे मैं फुटकर में अधिक पैसे में बेचता हुँ तथा अभियुक्त से इस प्रकार इतनी मात्रा मे ATM कार्ड के बरामद होने के सम्बंध मे पूछा गया तो पहले तो इधर-उधर की बाते करता रहा हिकमत अमली से पूछने पर बताया कि साहब हम इन ATM कार्डो को ग्रामीण या शहरी क्षेत्रो मे सीधे-सादे व्यक्तियो से उनका ATM बदल लेते है तथा उनका पैसा निकाल लेते है, ये मेरे पास से बरामद ATM विभिन्न व्यक्तियो का है जिनको मैने धोखा देकर बदल लिया है ।

अपराध
1.मु0अ0सं0 106/04 धारा 307 IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
2.मु0अ0सं0 107/04 धारा 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पैकोलिया जनपद बस्ती ।
3.मु0अ0सं0 51/12 धारा 419,420 IPC थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
4.मु0अ0सं0 136/14 धारा 307  IPC व 3/25 A Act थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
5. मु0अ0सं0 1089/14 धारा 394  IPC थाना शोहरत गढ जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. मु0अ0सं0 160/15 धारा 307,411 IPC थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
7. मु0अ0सं0 59/15 धारा 420,467,468,479,411,452 IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
8. मु0अ0सं0 160/15 धारा 307  IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती।
9. मु0अ0सं0 425/16 धारा 302,201  IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
10. मु0अ0सं0 555/16 धारा 392,504,323,332 IPC थाना गौर जनपद बस्ती ।
11. मु0अ0सं0 1276/16 धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।
12. मु0अ0सं0 775/16 धारा 379,419,420 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
13. मु0अ0सं0 291/18 धारा 392,323,504 IPC थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
14. मु0अ0सं0 115/19 धारा 3/25 A Act थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
15. मु0अ0सं0 117/19 धारा 419,420,468,469,471 IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
16. मु0अ0सं0 112/19 धारा 147,148,149,308,323,504,506 IPC व 7 CLA ACT थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
17. मु0अ0सं0 171/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ।
18. मु0अ0सं0 106/09 धारा 307 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती ।
19. मु0अ0सं070/21 धारा 8/22 NDPS Act व 420,406 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर राजेश कुमार मिश्रा
2. SOG  प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक
3. स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव
4. SSI कन्हैया पाण्डेय थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
5. SI मनीष कुमार जायसवाल थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
6. हे0का0 मनोज राय हे0का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द,कां0 रविशंकर शाह,कां0 रमेश गुप्ता,कां0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम बस्ती ।
7. हे0का0 बुधेश कुमार  हे0का0 दिलीप कुमार हे0का0रामसुरेश यादव का0 अजय यादव SOG बस्ती।

Post a Comment

0 Comments