बस्ती जिले आबकारी आयुक्त निर्देश में परसरामपुर करिगहना बरहपुर में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट टीम ने छापा मार कर किया कच्ची शराब बनाने का लहान रद
ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी हरैया ,पुलिस उपाधिक्षक हरैया, एवं जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में, आज दिनांक 27/02/2021 को आबकारी एवं पुलिस की थाना परसरामपुर में एरता,करिगहना,बरहपुर खटकहिया में अवैध कच्ची शराब की संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 45 कुंतल महुआ लहन नष्ट किया गया। तथा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई। साथ ही साथ भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाने संबंधी उपकरणों को बरामद किया गया। संयुक्त टीम में-संजय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2,संजय शाही प्रधानआबकारीसिपाही,दीनानाथ वर्मा,रामरतन आबकारी सिपाही,सुरेन्द्र यादव वाहन चालक तथाथानाध्यक्ष परसरामपुर मय स्टाफ शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments