हर्रैया- बभनान कस्बे में गन्ना लदे ट्रक से विद्युत तार टूटा रास्ता जाम |
बभनान में ट्रक पर लदे गन्ने से टूटा तार, जाम लगा
बभनान। ट्रक पर मानक से ज्यादा ऊंचाई तक लदे गन्ने में फंसने बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इसके चलते बभनान कस्बे में करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति रही।
क्रय केंद्र से गन्ना लादकर चीनी मिल जा रहे ट्रक से बृहस्पतिवार को बिजली के दो तार फंसकर टूट गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। बाद में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और चीनी मिल के अधिकारियों ने पहुंचकर तार को हटवाया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका। स्थानीय चीनी मिल के श्रम अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि जहां भी विद्युत तार या केबल टूटते हैं, चीनी मिल के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर तत्काल उसे ठीक कराते हैं, जिससे आम जनमानस को दिक्कत न हो।क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि मानक से ज्यादा गन्ना लदे ट्रकों और ट्रालों पर नियंत्रण के लिए उप जिलाधिकारी से बात की जाएगी। उन्होंने कहा ओवरलोड और ओवर हाइट वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा, ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments