बस्ती,रुधौली पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे जुआडियो को 52 अदद ताश के पत्ते एवं 5400 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया


पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती रवीन्द्र कुमार सिंह के  पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी रुधौली अनिल कुमार सिंह  के  निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 26.02.2021 को समय लगभग 04:30 बजे देख भाल क्षेत्र व संदिग्ध व्यक्ति वाहन  की चेकिंग के दौरान मुखवीर खास की सुचना पर बारीजोत फायर स्टेशन के पास बागीचे में जुआ खेल रहे 1- सोनू पुत्र बुद्धू निवासी रुधौली 2- राम कदर निवासी बारीजोत 3- कृष्ण गोपाल पुत्र मेवालाल निवासी बारीजोत 4- सनी सोनकर पुत्र लालजी सोनकर निवासी शांति नगर रुधौली को ताश के 52 पत्तों के साथ एवं 4900  रुपये के साथ  गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना रुधौली पर धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया

       पुलिस टीम 
1. प्र० नि० शिवाकांत  मिश्र थाना रुधौली जनपद बस्ती!
2. उ०नि० धर्मेंद्र प्रजापति थाना रुधौली जनपद बस्ती!
3.का० चंद्रकेश प्रजापति, दीपक राय, देवेंद्र यादव, नन्द किशोर,अजय सिंह यादव थाना रुधौली जनपद बस्ती

Post a Comment

0 Comments