हर्रैया - इंजीनियर मनोज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन बस्ती के नेतृत्व मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हर्रैया मे हुआ जोरदार स्वागत |
हर्रैया - भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौधरी नरेश टिकैत का हर्रैया मे जोरदार स्वागत इंजीनियर मनोज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन बस्ती के नेतृत्व मे किया गया है | वे कुछ समय के लिए रुके थे टिकैत जी मुंडेरवा किसान सहीद स्थल पर किसान पंचायत संबोधित करने जा रहे थे | उन्होंने कहा कि आज मुंडेरवा मे जहाँ 2002 मे गन्ने के भुगतान को लेकर तीन किसानों ने अपनी सहादत दी थी | वही धरती आज फिर से साबित करने जा रही है कि यह मुंडेरवा की धरती है | यहाँ का किसान पूरी तरह से जाग चुका है और निश्चय ही सरकार को यह तीनो काले कानून को वापस लेना ही होगा |
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments