भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हरैया में स्वागत


    
बस्ती हरैया
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी का इंजीनियर मनोज वर्मा जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन बस्ती के नेतृत्व में हरैया में किया गया जोरदार स्वागत।
टिकैत जी मुंडेरा किसान शहीद स्थल पर किसान पंचायत को संबोधित करने जा रहे थे।
आज मुंडेरवा में जहां 2002 में गन्ने के भुगतान को लेकर के 3 किसानों ने अपनी शहादत दी थी वह धरती आज फिर से साबित कर दी यह मुंडेरवा की धरती है और यहां का किसान पूरी तरह से जग चुका है निश्चित रूप से सरकार को यह  तीनों काले कानून वापस लेने होंगे।
    रिपोर्ट
हरैया से बृजेश सिंह

Post a Comment

0 Comments