हर्रैया - हर्रैया कस्बे में कांग्रेस नेताओं ने किया नौकरी संबाद कार्यक्रम का आयोजन |

हर्रैया - हर्रैया कस्बे में कांग्रेस नेताओं ने नौकरी संबाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्य्क्षता कांग्रेस के प्रदेश सचिव आलोक सिंह ने किया | प्रदेश सचिव आलोक सिंह ने युवाओं को सबोधित करते हुए कहा कि अब युवाओं को जागृत होने की आवश्यकता है | इस महगाई और बेरोजगारी की मार युवाओं के आर्थिक  मानसिक स्थिति व दयनीय जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डाल रहा है | इसलिए हर नवजवानों को जागरूक होने की आवस्यकता है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
           हर्रैया से
मो.--9838003741

Post a Comment

0 Comments