दबंग द्वारा डीह जमीन अवैध कब्जा,संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत


बस्ती।विकास खण्ड कप्तानगंज के  अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढौवा मे दबंगो के द्धारा डीही जमीन पर अबैध कब्जा किया गया है

ग्राम मेढौवा निवासी राम सुन्दर के द्धारा दबंगो के मिली भगत से डीही जमीन पर अबैध कब्जा किया गया है । मेढौ़वा गांव के राम जगत ने दबंग के द्वारा डीही जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस हरैया में शिकायत किया है । राम जगत ने आरोप लगाया है । कि रामसुंदर और गांव के कुछ दबंग लोग एवं पुलिस ने मिलकर डीही जमीनी को कब्जा करा दिया है । जिसकी शिकायत राम जगत लगभग 1 वर्ष से कर रहे हैं । लेकिन लगभग 1 वर्ष से शिकायत करने के बाद भी अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है

रामजगत ने बताया कि जब रामसुंदर डीही जमीन पर दीवाल खड़ा कर रहे थे । तब मैंने 112  नम्बर पर फोन किया था । 112 नंबर की पुलिस ने राम सुंदर को जमीन कब्जा करने से मना कर दिया था । लेकिन कप्तानगंज की पुलिस और गांव की कुछ दबंग लोग रामसुंदर का साथ देकर राम जगत की जमीन पर दीवाल खड़ा करवा दिए हैं । राम जगत आरोप लगाया है कि जब हम कप्तानगंज थाने पर अवैध कब्जे   की शिकायत  देने गए थे 

तब कप्तानगंज की पुलिस ने राम जगत को पूरे दिन थाने पर बैठा कर  जमीन पर दीवाल खड़ा करवा दिया था ।राम जगत का लॉकडाउन के चलते कहीं पर सुनवाई नहीं हो पायी है । पूरे देश में कोरोना का प्रकोप जारी था । इसीलिए लगभग 1 वर्षों से राम जगतअधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं  । राम जगत ने कप्तानगंज थाने पर ,उप जिलाधिकारी हरैया, जिला अधिकारी बस्ती, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश समेत  प्रदेश के तमाम अधिकारियों से शिकायत किए है। लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा राम जगत की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया

दिनांक 16-02-20 21 को संपूर्ण समाधान दिवस में पुनः डीडी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जांच करने की मांग किया है ।और जांच में दोषी पाए गए रामसुंदर के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया है

और डीही जमीन को खाली करवाने की मांग  किया है ।संपूर्ण समाधान दिवस में 10 दिन बीत चुका है। लेकिन अभी तक राम जगत के शिकायत पर अधिकारियों द्वारा कोई जांच नहीं किया गया है । राम जगत ने कहा कि यदि कर्मचारी ऐसे ही लापरवाही करते रहेंगे । तो बड़े लोगों के आगे छोटे लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा

रिपोर्टर बभनान हरैया से

   राजेश यादव

मो0 9839361172

Post a Comment

0 Comments