युवती की हुई थी हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सावित हुआ केस दर्ज करके कार्यवाही जारी |
बहादुरपुर। कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में फंदे से लटका युवती का शव मिलने के मामले में परिवार की आशंका सही निकली। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद कलवारी पुलिस ने मृत युवती की मां की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एक गांव में 18 फरवरी को युवती अपने घर में पंखे से लटकती हुई मिली थी। गांव वालों ने युवती को दफन करवा दिया था। घर में खून के छींटे दिखने के बाद मां ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पोस्टमार्टम की मांग की थी। 22 फरवरी को तहसीलदार पवन जायसवाल की मौजूदगी में शव मिट्टी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ कलवारी शक्ति सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कलवारी पुलिस को निर्देश दिया गया है शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार करें।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. 9838003741
Post a Comment
0 Comments