हर्रैया -कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने आग पीड़ित को 5100 रुपये की आर्थिक मदद
हर्रैया -कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने आग पीड़ित को 5100 रूपये की आर्थिक मदद करके बहुत -बहुत सरहनीय कार्य किये है |
आज दिनांक 27/02/2021 को दिन में लगभग 3 बजे हर्रैया तहसील के कप्तानगंज विधानसभा के तेलियाडीह गांव के पंडित निषाद पुत्र बाबू राम के मड़ई के घर अचानक ही आग लग जाने से घर का सारा सामान जल कर हुआ राख।
घर में रखा हुआ कपड़ा अनाज बर्तन के साथ सारा सामान जलकर खाक हो गया।पंडित निषाद गाड़ी चलाने का काम करता है और उसकी पत्नी कहीं बाहर गयी हुई थी अचानक ही पड़ोसियों ने देखा कि उसके छप्पर से धुआं निकल रहा है लेकिन जब तक लोग शोर मचाते तब तक पूरी छप्पर जलकर खाक हो गई।
मौके पर ग्राम प्रधान भोला निषाद समेत काफी लोग मौजूद थे जिन्होंने उसको पूरी मदद का भरोसा दिये है |
रिपोर्टर -प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. --9838003741
Post a Comment
0 Comments