हर्रैया- नव निर्मित महिला अस्पताल के सामने अबैध अतिक्रमण हटाने मे कामयाब हुआ प्रशासन |


 हर्रैया - नव निर्मित महिला अस्पताल के सामने वर्षो पहले हुए अतिक्रमण को हटाने में कामयाब हुआ प्रशासन।

निर्माणाधीन महिला अस्पताल हरैया के सामने हुए अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर।

14 अवैध दुकानों पर बुलडोजर लगाकर गिराने का काम किया शुरू अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप।

निर्माणाधीन 100 शैय्या महिला अस्पताल के सामने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर ढ़हाया गया।

अस्पताल गेट के सामने वहुमंजिली इमारत बनाकर कई वर्षों से अंजनी पुत्र राम अभिलाख, रामू गौड़ पुत्र दयाराम, जय करन गौड़, हरी राम सिंह , अमर सिंह पुत्र दया शंकर सिंह, रहीश नईम प्रधान पुत्र जलील अहमद, विक्रम सोनी संतोष, मनोज, वशी अहमद  अबधेश नाई लोग काविज होकर  रह रहे थे व दुकान चला रहे थे |

प्रशासन ने पहले जारी किया नोटिस शनिवार को माइक से खुद मकान खाली करने की दिया सूचना।

मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया डॉ नंदकिशोर कलाल, तहसीलदार- चंद्र भूषण,  नायाब तहसीलदार,ईओ,क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय इंस्पेक्टर हरैया विकास यादव सहित भारी पुलिस बल है तैनात, PWD- के अधिशासी अभियंता मय टीम सहित रहे उपस्थित |

लोगों के जेहन में एक सवाल कब खाली होगा हरैया बाजार में स्कूल के सामने अतिक्रमण कर बने मकान।

बस्ती जिले के नगर पंचायत हरैया क्षेत्र में स्कूल अस्पताल आदि पर हुए अतिक्रमण का मामला।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से
मो. --9838003741

Post a Comment

0 Comments