हर्रैया - रमवापुर राजा के पास ट्रेलर और पिकअप मे भिडन्त दो घायल भेजा गया अस्पताल |
हर्रैया - रामजानकी मार्ग पर रमवापुर राजा के पास डुबोलिया के तरफ से गैस सिलेंडर लदी पिकअप व छावनी के तरफ से आ रही ट्रेलर दोनों आपस में भिंड जाने से ट्रेलर चालक अजय व पिकअप चालक सुनील यादव दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गये तो मौके पर पहुँची डुबोलिया पुलिस ने अस्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डुबोलिया पहुँचाया गया जहा उनका इलाज चल रहा है | तथा पुलिस ने अस्थानीय लोगों की मदद से रास्ता खाली कराया है |
Post a Comment
0 Comments