प्रयागराज मे बस्ती निवासी सिपाही की मौत सड़क दुर्घटना का हुआ शिकार

हर्रैया -  माघ मेला में ड्यूटी करने प्रयागराज गए बस्ती जिले के फरेंदा सेंगर निवासी सिपाही की शनिवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग फौरन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा सेंगर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान देवतादीन यादव का मझला बेटा संदीप कुमार 13 फरवरी वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुआ था। इन दिनों वह कुशीनगर जिले के विशुनपूरा थाने पर तैनात था।

उसकी ड्यूटी माघ मेला में प्रयागराज में थी। देर रात वह अपने कमरे तेलियरगंज से बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था।कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बक्सी बांध (सब्जी मंडी) के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया।

गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने घायल सिपाही को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने संदीप कुमार 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। मोबाइल के जरिए कप्तानगंज थाने और परिवार के लोगों को सूचना मिली।
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
          हर्रैया से
मो. -9838003741

Post a Comment

0 Comments