हर्रैया - परसरामपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगिनारी मे सराब के ठेके के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली मारकर पचास हजार रुपये लूटा |

हर्रैया- परसरामपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगिनारी कस्बे में सराब की दुकान कल देर रात बंद करने के बाद मुनीम अपने घर जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने उसे ताबड़तोड़ दो गोलिया मारी जिससे वह वही गिर गया और फिर बदमाशों ने उसके पास से पचास हजार रुपये लूट कर फरार हो गये बाद में वहां पहुँची मौके की पुलिस और अस्थानीय लोगों ने परसरामपुर अस्पताल भेजवाया वहा से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है जहाँ भी उसकी हालात गंभीर रूप से बतायी जा रही है|
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. 9838003741

Post a Comment

0 Comments