संचारी रोग और दस्तक अभियान को सफल बनाएं : डीएम


संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 मार्च तक चलेगा। इसी दौरान 10 से 24 मार्च 2021 तक दस्तक अभियान भी संचालित होगा। दोनों अभियानों को लेकर आयोजित तैयारी बैठक की अध्यक्षता डीएम आशुतोष निरंजन ने किया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग अन्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए शासन से निर्धारित जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी क्षमता से करें।

डीएम ने निर्देश दिया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री इस अभियान के दौरान टीवी रोगी की जानकारी भी प्राप्त करेंगी। उनका सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध करायेंगी। घर-घर भ्रमण के दौरान आशा जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण से छूटे शिशुओं एवं व्यक्तियों के पंजीकरण की कार्यवाही करेंगी। दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए व्यक्ति की सूचना भी वह उपलब्ध करावें। पूरे माह संचालित होने वाले अभियान की कार्ययोजना तिथिवार एवं क्षेत्रवार उपलब्ध करावें।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार की निगरानी करेंगे। उनके उपचार की व्यवस्था करेंगे। नगर विकास विभाग तथा पंचायतीराज विभाग साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, मलिन बस्तियों में स्वच्छता, उथले हैण्डपम्पों को लाल रंग से चिन्हित करने की कार्यवाही करेंगे। इस समय में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है। इसलिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में फागिंग करायेंगे। जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई करायेंगे। झाड़ियों की काट-छांट करते हुए कचरा निस्तारण का उचित प्रबन्ध करेंगे।

पशुपालन विभाग सूकर पालन करने वालो को अन्य व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करेंगे। सूकर बाड़े आबादी से दूर स्थापित करायेंगे। आईसीडीएस विभाग विलेज हेल्थ न्यूट्रीशन डे की बैठक कराकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगे। उन्हें पोषहार का वितरण कराया जाएगा। शिक्षा विभाग स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर दिमागी बुखार के कारण एवं बचाव के विषय में सूचना उपलब्ध करायेंगे। कृषि एवं उद्यान विभाग मच्छररोधी पौधा जैसे तुलसी, मिन्ट, गेंदा, लेमनग्रास आदि उगाने के लिए बीज उपलब्ध करायेंगे। नहरों तथा तालाबों के किनारे झाड़ियों को साफ करायेंगे।
रिपोर्टर:- रवि कसौधन

Post a Comment

0 Comments