बस्ती - विद्युत राजस्व वसूली मे लापरवाही अभियंताओ पर होगी कार्यवाही |
बस्ती -पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक वाणिज्य ओपी दीक्षित ने शुक्रवार को मुख्य अभियंता कार्यालय बस्ती के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अभियंताओं की क्लास लगाई तथा चेतावनी दी कि राजस्व वसूली में ढीले अभियंताओं की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व वाणिज्य निदेशक ने 33 केवी विद्युत उपकेंद्र मुंडेरवा, मालवीय रोड व गिदही का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। निदेशक ने ट्रांसफार्मर वर्कशाप का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) व कोटेदारों और पंजीकृत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद लें। वहां बिजली बिल जमा कराने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें। निदेशक ने कहा बस्ती में 654 कोटेदार हैं, उनके यहां ई-पास मशीन से बिजली बिल जमा कराया जाना है। उन्हें एक्टिव किया जा रहा है। अब तक ढाई सौ से अधिक दुकानदारों के यहां बिजली बिल जमा हो रहा है। अभियंताओं से कहा कि कोटेदार व ब्लॉक लेवल पर नियुक्ति पीडीएस विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। नियमित कैंप के अलावा ग्राम पंचायत पर अतिरिक्त कैंप लगाएं। जनता को विश्वास दिलाएं की पंजीकृत कोटेदार के यहां बिल जमा करने पर भुगतान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 से अब तक 3.20 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिल जमा नहीं किया है। निदेशक ने कहा या तो इनके बिजली बिल का भुगतान जल्द कराएं या उनकी लाइन काटे। इसी तरह अप्रैल 2020 से अब तक 10925 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किए हैं। आरडीएफ व सीडीएफ की संख्या कम की जाए। प्रो बिलिंग पर जोर दिया जाए। इससे जहां रीडिंग गुणवत्ता में सुधार होगा वहीं टेबुल बिलिंग बंद होगी। राजस्व वसूली 56 फीसद से बढ़ाकर सौ फीसद करने के निर्देश दिए। कहा कि कहीं-कहीं बकाएदारों की बिजली काटी गई, लेकिन उनकी फीडिंग नहीं हुई। इससे लापरवाही साफ झलकती है।
जेई, एसडीओ व लाइनमैन से कहा कि प्रत्येक दिन 10 से अधिक लाइन काटकर सूचित करें। ओटीएस में पंजीकरण करा चुके उपभोक्ताओं को फोन कर 28 फरवरी तक संपूर्ण भुगतान के लिए निर्देशित करें। चीफ इंजीनियर आलोक रंजन सिंह, एसई आरबी कटियार, अधिशासी अभियंता संतोष कुमार, हेमंत कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश, अमित कुमार, आनंद गौतम, घनेंद्र सिंह, अंबरीश श्रीवास्तव, एसडीओ अभय सिंह, बलवीर यादव, राम इकबाल प्रसाद, अभय कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
मो. 9838003741
Post a Comment
0 Comments