तैयारियां पूरी शुक्रवार से शुरू होगा तीन दिवसीय बस्ती महोत्सव





























































कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विस्तृत जानकारी देते हुए सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि महोत्सव को सफलतापूर्वक मनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आमजन की सहूलियत के लिए समिति द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है। महोत्सव में पंहुचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्युटियां लगाई गई हैं। महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी टैंक, बिजली व मोबाइल शौचालयों का प्रबंध कर लिया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती की आम जनमानस से कार्यक्रम को सफल बनाने का अपील किया

   महोत्सव की पदयात्रा निकाली गयी

बस्ती। महोत्सव को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुवार को सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा गायत्री मंदिर रोडवेज तिराहे से शुरू होकर गांधीनगर होते हुए कार्यक्रम स्थल पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह पर पहुंचकर संपन्न हुई।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो इसके नियमित पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को आयोजन समिति के लोगों द्वारा शोभा यात्रा निकाला गया। इस दौरान लोगों को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया गया। पदयात्रा में प्रमुख रूप से सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला, राजेंद्र नाथ तिवारी, रामसिंगार ओझा, पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, सुशील सिंह, विवेकानंद मिश्र, विनोद शुक्ल, आशीष शुक्ल, अनूप खरे, भावेश पांडेय, केडी चौधरी, राकेश श्रीवास्तव, काजू श्रीवास्तव, जगदीश शुक्ल, तारक जायसवाल, चंद्रशेखर मुन्ना, आदित्य श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, अमृत वर्मा, प्रदीप पांडेय, अनूप पांडेय, अभिनव उपाध्याय, आलोक पांडेय, सुभाष श्रीवास्तव, राम चरन चौधरी, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, प्रत्यूष सिंह, सरोज मिश्र, आकाश शुक्ल, राम प्रताप सिंह, अजय शंकर, विमल पांडेय, सत्येंद्र सिंह भोलू, विद्यामणि सिंह,सुनील सिंह, हिमांशु पाल, अखंड सिंह, राजेश पाल चौधरी, प्रमोद पांडेय, शिवांशु मिश्र, दुष्यंत सिंह, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर आरके त्रिपाठी, वैभव पांडेय, केके दुबे, अभिषेक पटेल, अंशुमान शुक्ल, सुरेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

  बभनान बस्ती से

  बृजेश सिंह

मो0 9125424063

Post a Comment

0 Comments